सनातन सत्य ✧
साधना कोई विधि नहीं है।
साधना है — अपने जीवन को देखना,
अपनी भूल को पहचानना।
जो दुःख तुम्हारे विवेक को ढक रहा है,
उसे देखना ही साधना है।
बाक़ी सारी साधना-विधियाँ
दवा खोजते रोगी की तरह हैं —
क्षणिक सहारा देती हैं,
लेकिन जड़ तक नहीं पहुँचातीं।
✨ जीवन विवरण से समझना ही साधना है।
यही सनातन सत्य है। ✨
✍🏻 — 🙏🌸 𝓐𝓰𝔂𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲