🌸✨💙 Happy Janmashtami 💙✨🌸
Dear Parahearts Matrubharti family,
इस पावन अवसर पर नटखट कान्हा जी आपके जीवन में प्रेम, शांति और मुस्कान भर दें।
जिस तरह बाँसुरी की धुन सबके दिल को मोह लेती है, उसी तरह आपकी कलम और आपके शब्द भी दुनिया को छूते रहें।
आइए आज मिलकर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को प्रेम और उल्लास के साथ मनाएँ —
कभी माखन चोरी की मासूमियत में,
तो कभी गीता के गूढ़ ज्ञान में।
आप सभी को हर्षोल्लास और मिठास से भरी जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएँ 🙏💫
आपकी अपनी,
Diksha 🌷