Quotes by Nidhi shree in Bitesapp read free

Nidhi shree

Nidhi shree

@nidhishree3009
(25)

we met some people just to make memories !

ये कितनी अच्छी बात है तुम मेरे साथ हो
अब यह उम्र यूं ही ख्वाब में गुजर जाए, दुआ करूं!

ये कितनी अच्छी बात है धूप में भी छांव है
यह सफर तुम्हारे साथ यूं ही साथ-साथ गुजर जाए, दुआ करूं!

ये कितनी अच्छी बात है तुम अभी भी मुझको देख रहे
जो दिखूं ना तुमको पल दो पल तो दिल तुम्हारा तड़प जाए, दुआ करूं!

ये कितनी अच्छी बात है याद तुम्हें भी लम्हे सारे
बस उन लम्हों में छुपा प्यार भी मेरा दिख जाए, दुआ करूं !

ये कितनी अच्छी बात है तुमने अभी कुछ कहा नहीं
बस उस बात से पहले जज्बात सारे बदल जाए , दुआ करूं !

ये कितनी अच्छी बात है अभी कुछ घंटे बाकी और
बस आखिरी मुलाकात से पहले जिंदगी यहीं गुजर जाए, दुआ करूं !

निधिश्री

Read More

Instagram I'd:- @nidhishreejournal1

Follow me on Instagram @nidhishreejournal1

#nidhishreepoetries

Today I got my Insta account verified 🤌

Follow me for more poems ❤️

Instagram:- @nidhishreejournal1 please follow me

epost thumb