सब लिख लिखकर रख लेता हूँ ll
कम को अधिक कर रख लेता हूँ ll
सम्मान दिल पर रख लेता हूँ,
अपमान मस्तिष्क पर रख लेता हूँ ll
सबूत सबसे आखिर में सार्वजनिक करूंगा,
अभी बस खुद को साबित कर रख लेता हूँ ll
अपनी खुशी सबमें बांटकर दे देता हूँ,
सबके दुःख एकत्रित कर रख लेता हूँ ll
न जाने कब जाना पड़ जाए,
समान व्यवस्थित कर रख लेता हूँ ll