✤┈SuNo┤_★_🦋
मुसीबत में अगर तुम भी नज़र
आते तो अच्छा था,
भले ही देर से सही, मगर मर"
जाते तो अच्छा था,
बड़ी उम्मीद थी, तुम भी शहर
में आग लगाते,
हमारे साथ तुम भी "ख़ाक हो
जाते तो अच्छा था,
नज़रअंदाज़ियाँ तेरी ये ज़िल्लत
बन गई अब तो,
हमारी रूह पे तुम ‘ख़ंजर चला
जाते तो अच्छा था,
हमारी "मौत" पर तुम जश्न की
महफ़िल सजाते,
हमारे लहू से तुम "प्यास बुझा
जाते तो अच्छा था,
ये साँसें जो उधार की हैं चुभती
हैं रंज़िश में,
कभी आकर इन्हें तुम "क़ैद कर
जाते तो अच्छा था,
तेरी "बेरुख़ी ने जो कहर ढाए हैं
जान पर,
उसी कहर में तुम भी "राख" हो
जाते तो अच्छा था,
मेरी हर "आह में अब सिर्फ़
नफ़रत है तुम्हारे लिए,
मेरी बददुआ में तुम भी फ़ना हो
जाते तो अच्छा था..🔥
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥