एक वादा था तेरा हर वादे के पीछे,
तु मिलेगी हर गली हर दरवाजे के पीछे,
पर तू क्यों इतनी बेवफा निकली,
कि एक तू ही नहीं थी मेरे जनाजे के पीछे,
लड़की ने आँखों में आँसू के साथ जवाब दिया -एक वादा था मेरे हर वादे के पिछे,
मिलूँगी तूझे हर गली हर दरवाजे के पीछे,
तूने ही नही मुड़ कर देखा,
एक और जनाजा था तेरे जनाजे के पीछे
😂 imran 😂