Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था
बसा न कोई दिल में ये मकान उसका था
तमाम दर्द मिट गए मेरे दिल से लेकिन
जो न मिट सका वो एक नाम उसका था
💔 imran 💔

Read More

अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते हैं और वफ़ा करो तो रुलाते हैं
🥲 imran 🥲

ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
💔 imran 💔

Read More

क्यों डरता है राहों के सन्नाटे से,
रोशन होगी मंज़िल तेरे इरादे से।
मेहनत तेरी रंग लाएगी एक दिन,
तूफ़ाँ भी रुक जाएंगे तेरे जज़्बातों के आगे से
💞 imran 💞

Read More

बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया
🔎 imran 🔎

मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,
उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा न कसूर तेरा था
न गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी
🖊️ imran 🖊️

Read More

imran

epost thumb

कांटो सी चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई
🥲 imran 🥲

Read More

दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं,
अपने दिल के हर राज से परदा उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं,
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं
💜 imran 💜

Read More

काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए,
और तुमसे प्यार हो गया
💘 imran 💘

Read More