Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


दर्द जख्म सुकून नहीं है, मेरी तरह इश्क का जूनून नहीं है,
मोहब्बत बहती है रगों में मेरी शायद मेरी रगों में ख़ून नहीं है
💔 imran 💔

Read More

मैं तेरी ज़िंदगी से चला जाऊं ये तेरी दुआ थी,
तेरी हर दुआ कबूल हो ये मेरी दुआ थी
🤲 imran 🤲

अब ये भी पता साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी
♥️ imran ♥️

Read More

हर मोहब्बत की कहानी अधूरी नहीं होती,
पर हर आशिक को उसकी मंज़िल नहीं मिलती,
जो मिल जाए उसे संभाल कर रखना,
क्योंकि टूटी चीज़ कभी पहले जैसी नहीं होती
💔 imran 💔

Read More

दिल❤ मैं हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है
🥲 imran 🥲

Read More

मोहब्बत की सच्चाई बस इतनी सी है,
तू रोए तो आंसू मेरी आँखों से निकले।
तेरी खुशी ही मेरा इबादत बन जाए,
तेरी ज़िंदगी मेरी आरज़ू बन जाए
😂 imran 😂

Read More

वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी
💞 imran 💞

Read More

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने
🌹 imran 🌹

बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं
बारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आंखें
☔ imran ☔

चेहरे की रौनक चाँद से कम नहीं,
तेरी हँसी में कोई ग़म नहीं।
तेरी आँखों में बसी है जन्नत की झलक,
तेरी सादगी में भी कोई कमी नहीं
♥️ imran ♥️

Read More