Quotes by Imaran in Bitesapp read free

Imaran

Imaran

@imaranagariya1797


एक दिन जब हुआ इश्‍क का एहसास उन्‍हें,
वो हमारे पास आ कर सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगरज निकले यारों कि,
आँखे बंद कर के कफ़न में सोते रहे
😁 imran 😁

Read More

तुम मेरी कब्र पे रोने मत आना,
मुझसे प्यार था ये कहने मत आना,
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूँ,
जब सो जाऊं तो मुझे जगाने मत आना
🫢 imran 🫢

Read More

जिस रोज़ तुम्हें मेरी मौत की खबर आएगी

फिर तुम शायद दौड़ी चली आओगी

मिलने नहीं आती है अब मगर जिस दिन

आओगी, कफ़न के नीचे मुझे पाओगी
💔 imran 💔

Read More

💔 imran 💔

चंद सासे बची है आखरी दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार बार दे दो
😭 imran 😭

Read More

दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
दिल ज़मीन का आसमान होता है,
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं,
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है
👫 imran 👫

Read More

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए
💔 imran 💔

तेरी झूठी मोहब्बत की कसमें खाते रहे तेरे झूठे वादों को सच समझते रहे।
अब तेरा साथ पाकर भी क्यों लगे कि तन्हा हूं, तेरी बेवफ़ाई में हम खुद को खोते रहे
💔 imran 💔

Read More

चांद की चांदनी हो या
आसमान के सितारे,
मुझे लगते हैं सिर्फ मेरे दोस्त प्यारे,
इनके संग रहने की वजह है न्यारे।
सभी दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं
🎊 imran 🎊

Read More

या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे
🤲 imran 🤲

Read More