"किसी दिन,जब हम मिलेंगे,
अगर मिले तो.."!
बताऊंगी कैसे तुम्हे, बेइंतहां सोचा मैंने ..
बताऊंगी कैसे, दिन को रात और,
रात को दिन की तरह जिया मैंने..!
बताऊंगी कैसे, तुम्हारे दिल की धड़कन,
सुनाई देती है मुझको..!
"किसी दिन ,जब हम मिलेंगे,
अगर मिले तो.."!
थम लूंगी तुम्हारा हाथ, बिन कहे..
लिपट जाऊंगी बिन बोले..
बंद करके पलकों को,
और समेटकर इन सभी पलों को,
एक खूबसूरत पल बनाऊंगी..!
"किसी दिन, जब हम मिलेंगे,
अगर मिले तो...!!"💕💕
- Soni shakya