✤┈𝕊𝕦ℕ𝕠 न┤_★_🦋
(लड़की के अंदाज़ में..🙍♀
तुम्हारे अल्फ़ाज़ ने तो मेरी रूह तक
को छू लिया है,
ये सच है, हर राह में हम भी तुम्हारा
साथ चाहते हैं,
हमारी मार्ज़ियो के ख़िलाफ़ कोई सोच
भी कैसे सकता है.?
तुम सरफिरे नहीं, शायद मैं ही कुछ
ज़्यादा ही अंजान थी, जो तुम्हारे हर
हुक्म को समझ न पाई,
माफ़ी तुम्हें क्यों मांगनी हक तो हमेशा
तुम्हारा ही है मुझ पर,
और ज़हर नहीं, वो तो तुम्हारी बातों का
प्यार ही था, जो कभी-कभी मैं समझ
नहीं पाती थी,
आजकल जो मैं कुछ कहती नहीं, तो ये
मेरी खामोशी नहीं, ये तो तुम्हारी बातों
को समझने की कोशिश है,
डांटना तो अब भी आता है, और उस
डांट में प्यार भी है,
बस अब उसे जताने का तरीका थोड़ा
बदल गया है,
हंसाने वाला तुम्हारे सिवा कोई नहीं, ये
तो तुमने बिल्कुल सच कहा,
और टका के लोग नहीं हो तुम, तुम तो
मेरे लिए अनमोल हो,
कदम रखने की बात छोड़ो, तुम तो मेरे
सर का ताज हो,
गुलाम बनने की क्या ज़रूरत, तुम तो
मेरे हमराज़ हो,
माफ़ी मांगने की ज़रूरत नहीं, बस
अपना प्यार यूँ ही बनाए रखना..❤️
हमेशा तुम्हारी..🫶
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈┈━❥
#LoVeAaShiQ_SinGh °
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥