ये भूल जाओ के जिंदगी आपके हिसाब से चलेगी नहीं चलती ये सच्चाई है । 2 3 घंटे की बॉलीवुड मूवी ने ओर bf gf वाले लफड़े ने सबका दिमाग खराब करके रखा है। हमेशा जो दिखता है वो सही हो वो खुश हो ऐसा जरूरी नहीं । कर्मा अपनी तरह काम करेगा वो किसी को दिखने के लिए काम नहीं करेगा । तो अगर खुद के साथ बहुत बुरा हो रहा है बाकी सब गलत करके भी खुश है तो उनसे कंपेयर करना ही बंद कर दो । क्यों किस लिए मत सोचो । ये कंपेयर करके ही जिंदगी जीने की अधि उम्मीद हम खो देते है क्योंकि हमें अपनी लाइफ अच्छी चाहिए उसी वक्त ही हमारी हिम्मत दूसरों के सुख देख कर टूट जाती है के यार इसका भी हो गया मेरा नहीं हुआ । पर क्या कही से भी किसी की जिंदगी आपस में रिलेट करती है ? नहीं करती ना!
ये हमारी जिंदगी हमारे हिसाब से ही चलेगी किसी ओर जगह देखने से मतलब ही नहीं है। सुसाइडल thoughts अगर आते है तो तुम्हारे जाने से भी क्या ही जायेगा ये सोचो और एक नई तरह से जिंदगी जीने का सोचो सारे डर को अलग कर दो । मुझे पता है कैसा लगता है जब सब तरफ से गलत ही हो रहा हो तब भी सही बने रहना और जीने की कोशिश करना कितना मुश्किल होता है एक दिन काटने से ज्यादा आसान मरना लगता है पर ये खुद की जिदंगी के साथ सही नहीं है हमने जितना भी एफर्ट अब तक किया उसके साथ सही नहीं है । सूइसाइड करके हम खुद के साथ ही सबसे बुरा करते हैं ऐसा मत करो अगर सब खत्म हो गया है रियल में खत्म करके नई जगह नए लोगों से शुरुआत करो खुद को नयापन दो ये मत करो