✤┈SuNo ┤_★_🦋
अगर बिछड़ ही गए तो मलाल
मत करना.!
अपने रब से कभी कोई सवाल
मत करना,
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
खुशबू लेते रहो आंखों में अक्स
जज़्ब करो.!
फूल दो दिन के लिए हैं ये ख़्याल
मत करना,
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
सुनहरे दिन कौन पिंजरे में बंद
कर पाया.!
साथ यादें तो हैं उनसे सवाल
मत करना,
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
खिज़ा में पत्ते भी साथ छोड़ते हैं
पेड़ों का.!
बाग में जब बाहर आए, बवाल
मत करना,
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
राह में गिरना और सँभलना चला
करता है.!
उठ के चल देना बस कोई सँभाल
न करना..🤏🔥🥀
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
@LoVe_AaShiQ_SinGh
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥