जिंदगी तो यूं कट ती रहती हैं,गुजरता नहीं वक्त.
वक्त तो यूंही रुकसा जाता है, गुजरता नहीं लम्हा.
लम्हे तो यूं यादों के है, गुजरती नहीं याद.
यादें तो यूंही आती है,सख्श जो होता है खास.
खास वही बनता है, जो दिल के क़रीब होता हैं.
दिल के क़रीब जो होता है, वही तो होती है जिंदगी.
- Kamlesh Parmar