जंजीरा का किला, जिसे कभी जीता नहीं जा सका। इस किले को छत्रपति सम्भाजी महाराज ने घेर लिया था और इस किले का घमंड लगभग चूर कर दिया था। परन्तु उसी दौरान मुगलों ने मराठों के राज्य पर हमला कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही छत्रपति सम्भाजी महाराज को घेराबंदी छोड़कर जाना पड़ा और यह किला जीता न जा सका