शेर
माना की ज़िंदगी की राहें
आसान नहीं
मगर मुस्कुरा के चलने में
कोई नुक़सान नहीं
*****
लाज़िमी है तेरा बेमिसाल होना,
एक तो तुम ख़्याल हो,
और वो भी मेरा॥
*****
मैं अच्छा हूँ या बुरा रहने दो
लेकिन मैं आदमी तो अच्छा हूँ
मैं दर्द और दर्द के बीच
ख़ुशी का ख़ज़ाना हूँ
🙏
- Umakant