जिंदगी में कुछ लम्हे दर्द की दवा बन जाते हैं 
जो जिंदगी हम जी चुके हैं 
वह हम फिर से जीना चाहते हैं 
पर यह कभी भी मुमकिन ही नहीं 
कुछ हसीन पल सदैव याद रह जाते हैं 
और उन पलों को हम बार-बार अपनी यादों के कारवां से लेकर गुनगुनाया करते हैं...
वह कई लम्हे जो हम  केमेरा में कैद नहीं कर पाए थे
वह हमारी आंखों के आगे छा जाते हैं 
वह हंसी पल फिर से हम जी लेते हैं 
जिंदगी के कुछ बीते हुए लम्हे 
कभी-कभी पीड़ा में भी मरहम का काम कर जाते हैं
 - Bindu