"तुमने कैसे मान लिया,रिश्ता टूटने की वजह
मैं थी,कभी टूटे हुए अरमानों से ही पूछते"
_________
"पुरजोर कोशिशें की रिश्तों को संभालने की
आईना भी चीखता रहा कुछ तो बदलेगा "
_________
वजह समझ नहीं आया इतना तो जान गयी
उस वजह की वजह न तुम थे न मैं थी.
---डॉ अनामिका--