बड़ी फुर्सत से सोचा हैं मैंने
के जितनी मोहब्बत मैंने आपसे किया
अब शायद किसी और से ना हो पायेगा
....
हर बात पर कहते थे के
मुझे यकीन हैँ हम ऐसा नहीं करेंगे
हम वैसा नहीं करेंगे
एक बात बोलूं
आज मैं यकीन से कह सकती हूँ
के जितना तुमने मुझे रुलाया हैँ
दिल दुखाया हैँ
अब और कोई नहीं कर पायेगा
Thanku🙏
- SARWAT FATMI