"समझौता"
समझौता अपनों से
समझौता अपने मन से
समझौते पर चलती है दुनिया
समझौता करना सिखों
यदि हो किसी बात से असहमति
बीच का रास्ता ढूंढना सिखों
अंत हीन असहमति छोड़ो
समझौता करना सिखों
थोड़ा सा छोड़ने के लिए
चाहिए आपको थोड़ी हिम्मत
अभिमान और अहंकार छोड़ो
समझौता करना सिखों
समझौता करना भी एक कला है
अपना ममत्व छोड़ो
देखो कैसे सद्भावना बढ़ती है
समझौता करना सिखों
समझना है तो समझ जाओ
समझने की ताक़त रखो
सच्ची एकता वहीं है इसलिए
समझौता करना सिखों
अंत में वही समझो
समझौता करना सिखों
समझौते से शांति मिलेगी
बस समझौता करना सिखों
- कौशिक दवे
- Kaushik Dave