यह दोस्त भी ना बड़े अजीब से होते हैं
मेरे बालों की सफेदी और चेहरे की झुर्रियां देती नहीं इन्हें दिखाई लेकिन मेरे मन की बेचैनी को ये तुरंत भांप लेते हैं
यह दोस्त भी ना बड़े अजीब से होते हैं....!!
घर गृहस्ती के झंझटों में फंस, मिले बीत जाते इनसे बरसों बरस लेकिन दूर बैठे भी मेरी परेशानियों को
महसूस कर ये तुरंत फोन मिलाते हैं
यह दोस्त भी ना बड़े अजीब से होते हैं.....!!
यह दोस्त भी ना... चेहरा पढ़ने में भी उस्ताद होते हैं
आपकी हंसी और मुस्कुराहट के पीछे छुपी उदासी
को भी यह झट से ताड़ लेते हैं
यह दोस्त भी ना बड़े अजीब से होते हैं....!!
यह दोस्त भी ना... जादूगर से कम नहीं होते हैं
अपनी मीठी बातों और प्यारी झिड़की से
आपकी सारी मुसीबतों को पल भर में गायब कर देते हैं
यह दोस्त भी ना बड़े अजीब से होते हैं...!!
सरोज ✍️
- Saroj Prajapati