ख्वाब टूटने का भ्रम तो आज भी है
लेकिन आपका साथ हमेशा मेरे साथ रहे
ये तो मुझे भी पता नहीं,,
नाराजगी किस बात से है आपको
सोचने के बाद भी मुझे याद नहीं आया
एक सवाल पूछूं क्या ??
बिना नाराजगी जाहिर किए जवाब दोगे क्या ??
खैर , नहीं पूछ रही कोई सवाल
बिना सोचे मेरे कहने पर मुस्कुराओगे क्या ??
-Manshi K