हकीकत ना, ख्वाब ही सही
लेकिन आना जरूर, खाली हाथ ही सही
खामोशी के साथ, अधूरी बात ही सही
पर कहना जरूर, इशारों में ही सही
समझने की कोशिश करूंगी,
अधूरी जज़्बात ही सही .....
अतीत के गुजरे लम्हे, कुछ तकलीफें ही सही
होठों पर मुस्कुराहट, आंखों में नमी ही सही
लेकिन आना जरूर , खाली हाथ ही सही
-Manshi K