चाहे नया घर लो, या फिर पुराने घर को रेनोवेट करो,
हमेशा घर में बीती हुई यादें पुराने घर की याद दिला ही देती है,
वहां बीते हुए लम्हों की यादें, बीताए गए पल,
हमेशा हमारे दिल के किसी कोने में होते,
पुराने घर की कुछ यादें....
फिर से जी लेने का मन करता है, फिर से उस बचपन वाले घर में वापस जाने को जी करता है.......
घर की खास यादें......