"डिजिटल प्यार"
हाय, हेलो, मजेदार बात है
कैसे शुरू करें कहां से करें बात!
मिस कॉल, व्हाट्सएप
और ओनलाइन मीडिया
करते हैं एक नई शुरुआत
धीरे-धीरे आकर्षक लगेंगी
इसकी शुरुआत डिजिटल प्रेम से होगी
शुरुआत प्रेम भावना से होगी
करते हैं फिर अपनी थोड़ी ज़िद
आपस में एक दूसरे से भीड़
एक दूसरे से अन बन की ज़िद
अपने प्यार को बहुत तड़पाना
बस अब तो रुक ही जाना
डिजिटल प्रेम को लगेगा झटका
एक से एक नमूने का लटका!
आज तुम हो तो कल कोई और है
बस ऐसे चलता डिजिटल प्यार का तमाशा
कितने लोग ऐसा मानते हैं!
डिजिटल प्यार से प्यार करते हैं?
सफलता किसी को शायद ही मिलती
वरना पछताओगे , यही है डिजिटल प्यार!
-कौशिक दवे
-Kaushik Dave