हमारे जीवन को बचाने और स्वस्थ रखने में डॉक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान है। आज 'डॉक्टर्स डे' है जो हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। 'डॉक्टर्स डे' के लिए 1 जुलाई की तारीख का संबंध भारत के प्रसिद्ध डॉक्टर और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय से है।
डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को पटना में हुआ था। डॉक्टर के साथ-साथ वह एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे । उन्हें आधुनिक पश्चिम बंगाल का निर्माता माना जाता है। मानवता की सेवा के लिए डॉक्टर रॉय ने अभूतपूर्व योगदान दिया । उनके इस योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने उनके जन्मदिन यानी 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत की।
डॉक्टर्स डे पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए प्रस्तुत है कुछ पंक्तियाँ डॉक्टरों के नाम 💐💐🙏
---------------------------------------------------------------
डॉक्टर
---------
जन्म से मरण तक का रिश्ता निभाते हैं डॉक्टर
अपने मरीजों के संग अपनापन जताते हैं डॉक्टर।
इनकी जिंदगियों में भी उलझनें कुछ कम नहीं हैं
अपना दर्द भूल कर मरीजों का दर्द सहलाते हैं डॉक्टर।
अपमान का घूँट पीते हैं कभी ,कभी खुलकर जीते हैं
कुछ मुट्ठी भर साथियों की वजह से सब सह जाते हैं डॉक्टर।
आशाओं की किरण बनकर मरीजों के दिल में धड़कते हैं
हर गंभीर बीमारियों का इलाज करते हैं डॉक्टर।
दिन -रात सेवा करते रहते हैं अपने मरीजों की
अपने परिवारों को भूल रोगियों को जीवन दान देते हैं डॉक्टर।
इस धरती पर मसीहा बनकर आए हैं सब के लिए
रोगियों को दिलासा दे उनकी इच्छा शक्ति को बढ़ाते हैं डॉक्टर।
परिवारों में बाँटते हैं सभी के लिए खुशियाँ ही खुशियाँ
अपनी कामयाबियों को खुशियों के आँसू से छुपाते हैं डॉक्टर।
आप की सेवा पर हम सभी को अभिमान है करते सम्मान हैं
बने रहें सभी के मसीहा हम सब दुआएँ करते हैं डॉक्टर।
डॉक्टर - मरीजों का एक दूसरे पर विश्वास बना रहे सदा
सब की ही जिंदगियों में खुशियाँ आप भरते हैं डॉक्टर।
अनको शुभकामनाएँ हैं हमारी आप सभी के लिए
हम सभी आप लोगों के लिए प्यार, स्नेह जताते हैं डॉक्टर।
आभा दवे©
मुंबई