यादें.....♥️💫
यादें कुछ इस तरह होती हैं,
जैसे दिल के अंधेरों में चुपके से दस्तक होती है!
जैसे ठहरे हुए पानी में हलचलसी होती है!
यादें कुछ इस तरह होती हैं,
जैसे बीते हुए कल की कोई बात होती है!
जैसे दिल के आँगन में खुशबू की सौगात होती है!
यादें कुछ इस तरह होती हैं,
जैसे आँखों में आंसुओं की बरसात होती है!
जैसे सपनों की दुनिया में हकीकत का एहसास होती है!
यादें कुछ इस तरह होती हैं,
जैसे खामोश रातों में चाँदनी की मुलाकात होती है!
जैसे बीते पलों की मिठास होती है!
यादें बोहोत खास होती हैं।
हा दोस्तों, यादें बोहोत खास होती हैं।
धन्यवाद 🙏🏻🖋️
- संकेत गावंडे