क्या कहें, ये एकतरफा प्यार होता ही कुछ ऐसा है, क्या कहें, इसकी खूबसूरती भी कुछ ऐसी है।
ओ महसूस तो दिल को हर वक्त होती है,
लेकिन जुबां पे आने में शर्माती है,
जब भी वो लडकी सामने आती है,
दिल में खुशियों की बहार छा जाती है।
जब भी वो मुस्कुराती है,
यहां मेरी धड़कनें बढ़ जाती हैं।
जब भी वो अपनी जुल्फें लहराती है,
मेरी निगाहें उसपेही ठहरसी जाती हैं।
हर बार यही सोचता हूँ,
कि आज बता दूँ उसे।
कि आप पसंद हो मुझे,
लेकिन अक्सर अपने ख़यालों से फिर हार जाता हूँ।
फिर अगली सुभाह उठ कर वही दौराता हूं।
मेरी हर एक दुआ में तेरा भी ज़िक्र हर वक्त होता है,
तेरी खुशहाली की दुआ भगवान के सामने इस दिल से हर वक्त निकलती है।
चाहे तू जहाँ भी रहे,
दुआ है हमेशा खुश तु रहे।
फिर एक दिन चलते फिरते,
तुम मेरे सामने आओगी,
तब कभी मेरे दिल से काश ओ बात निकलेगी, यही की
मुझे आपसे बेइंतहा मोहब्बत है।
मुझे आपसे बेइंतहा मोहब्बत है।
- Sanket Gawande