वक्त ने हालातों से लड़ना सिखाया हमें। नादानी में कभी हम रोते रहे, कभी हालात से जुझते रहे। परिवर्तन ही संसार का नियम है, इस सच से मुंह फेरते रहे। इस तरह कितने वक्त गुजर गए और हम हारते रहे। अब हर हालात से जीत रहे, जब सच को स्वीकार कर मुस्करा कर जी रहे।
-Riya Jaiswal