मैं और मेरे अह्सास
जाम पीने से क्या मिलेगा?
साँसों का कारोबार चलेगा !
हस्ती को बरकरार करने को l
अश्क चाक जिगर सिलेगा ll
गर रुख से पर्दा जो उठ गया l
महफिल में अस्तित्व हिलेगा ll
करवा चौथ को चांद के लिए l
बादलो में से चांद निकलेगा ll
सखी
दर्शिता बाबूभाई शाह