दुआ
दुआ करो जी दुआ करो ।
दुआ की आशा आप सब से है
तों ईश्वर सबकी दुआ कबूल करो।
दुआ की अर्जी लगाई गई है आप सबों के
सानिध्य में। सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति
होगी यही कामना है।
मेरी एक अभिन्न सखि कौशल्या जी जो पूर्व में
शिक्षिका रह चुकी हैं। वे एक कुशल प्रशिक्षित
शिक्षिका हैं। उनका जीवन काल शैक्षणिक कार्यों में
बीता है। हमें यह कहने में कोई संदेह नहीं है कि
वो शुरू से ही सहृदय और उदार प्रवृत्ति की मालकिन हैं। जब से उनके साथ मेरा संपर्क रहा है अत्यंत ही
प्रेरणादायक तथा सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहा है।
आंज कुछ दिनों से वे बीमार चल रही है। अभी वो
अस्पताल में हैं। तत्काल वो आई सी यू में हैं। दो दिन
पहले की खबर थी कि
उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। परन्तु अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर आई सी यू में
एडमिट हैं।
मेरा आप लोगों से सविनय निवेदन है कि आप
अपना बहुमूल्य समय दो मिनट का निकाल कर
एक शिक्षिका के लिए दुआ करें तो बडी कृपा होगी और इसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
अभी फ़ोन करने पर पता चला कि वो सीरियसली
बीमार है। वैसे तो हृदय रोग की मरीज़ हैं।
हमें आप लोगों से आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आप लोग एक सनेहमयी मां के लिए दुआ अवश्य करेंगे।
विनीत अनिता सिन्हा।
दिनांक 5 अप्रैल , 2024
-Anita Sinha