तुम्हें किसी ने बताया नहीं
कि तुम बूढ़ी हो चली हो
तेरे माथे से छूटता एक सफेद बाल
तेरे गालों पर रहने की जिद पर अड़ा हुआ है
वो तेरे जुड़े से ऐसे निकल आता है
जैसे कोई मुझ जैसा नालायक बच्चा
स्कूल से भाग आया हो...
ना मुंह न फूला
इसका मतलब यह नहीं है
कि मेरा प्यार कम हो रहा है
मुझे तो उलट इस बात की खुशी है
कि अब तुझे
मेरे सिवाय कोई और न देखेगा..😊
#निशेष_प्रेम ❣️🦋🌻