होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
होलिका दहन
---------------------
फाल्गुन मास की पूर्णिमा
लेकर आई होली का त्यौहार
छुपा हुआ है इसमें पौराणिक कथा का सार
होलिका -प्रहलाद की कहानी बन गई अमिट निशानी
बुराई पर अच्छाई की विजय सुनाती ये कहानी
मनाते सभी होलिका दहन का त्यौहार
थाली में सजा के सिंदूर रंग ,गुलाल
और अग्नि को अर्पण करते फूल, माला ,अनाज
सूत , रोली, अक्षत , बताशे, मीठे पकवान
सभी को प्रेम से गले लगा कर करते सबका सम्मान
ईश्वर पर रख आस्था करते उसका गुणगान
होलिका दहन की बात ही निराली है
उसकी खुशी में ही होली मतवाली है ।
आभा दवे
मुंबई