दोनों एक ही पेड़ पर एक साथ में एक ही डाल पर लगे हैं लेकिन एक पक गया है और दूसरे में अभी और वक्त लगेगा कुदरत हमें इससे ये सबक सिखा रही है कि अगर हमारे साथ वाले को सफलता मिल गई है और हमें सफलता नहीं मिली है इसका ये मतलब नहीं कि हम नाकामयाब हैं बल्कि अभी हमारा सही वक्त नहीं आया है.. धैर्य रखें!