हे भारत के वीर !!
हे भारत के वीर
हाथों में उठा शमशीर , पदचिन्हों को पहचान
कुछ शिवा के कुछ प्रताप के।
हे भारत के वीर
हाथों मे उठा शमशीर ,
ध्यान धर तू सीता का
याद कर तू गीता को।
तू ही राम का हनुमान है
तू ही कृष्ण का अर्जुन है,
विश्व का तू सृजन संहार है विश्व का तू गुरु महान है।
हे भारत के वीर
मन को रखो धीर,
पदचिन्हों को पहचानो स्वयं में प्रभु को जानो।
-Anant Dhish Aman