सवाल है कि जवाब है यह तो बता दे
जिन्दगी मुश्किलात है वह भी पता दे
व्यापार और उद्यमिता का मिला जुला स्वरूप ही खेती-किसानी है, लागत कम आयज्यादा के फार्मुला ही पर्याप्त है, न तो किसान स्वस्थ रहा है न ही खेतीहर मजदूर, जमीन तो बेहाल है ही,
स्वस्थ्य जीवन निर्वहन को ही प्रोत्साहन करे आओं सब मिल कर मल्टीग्रेन का उपयोग करे ।