आप सभी को रथ सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
1)हाइकु -रथ सप्तमी
----------------
1)रथ सप्तमी
सूर्य की उपासना
स्वस्थ चेतना।
2)नया जीवन
देती सूर्य किरण
सदा नमन।
3) सूर्य देवता
सवारी सात घोड़े
नभ में दौड़े।
4) नाम अनेक
सूरज पर एक
भरा है तेज।
5)जग अंधेरा
सूर्य करे सबेरा
धूप का डेरा।
6) आरोग्य धन
छुपा सूर्य किरण
जग -आँगन।
7)रथ सप्तमी
होती सूर्य जयंती
माघ-सप्तमी।
आभा दवे
16-2-2024
मुंबई
2)रथ सप्तमी
---------------
सूरज राजा रोज आकर करते प्रकाश
दिखाते हैं फैला हुआ सुंदर आकाश
देते हैं अपनी ऊर्जा धरा में निस्वार्थ
अंधकार का करतें हैं हरदम ही नाश।
रथ सप्तमी को मनाते हैं सूर्य जयंती
आरोग्य सप्तमी की जुड़ी इसमें किंवदंती
सूर्य देव की करते हैं इस दिन खास पूजा
धरा भी बिखेरती है खुश हो रंग बसंती ।
"ऊँ सूर्याय नमः" मंत्र का होता है उच्चारण
रखते हैं सभी सूर्य के प्रति भक्ति पूर्ण आचरण
सूर्योदय के समय ही करते स्नान, ध्यान, पूजा
सूर्य देवता प्रसन्न हो फैलाते अपनी उजली किरण।
आभा दवे
मुंबई