विषय - अंदर की तमस
विषय -09/01/2024
अंदर के तम को मिटाने के लिए,
उम्मीद की लॉ को जलाओ।
जो करना है उसका संकल्प लेकर,
बिना रूकावट उस पर चलते जाओ।।
कुछ नकारात्मक अदृश्य शक्तियां,
पग पग पर कदम तुम्हारे रोकेगी।
अपनी सकारात्मक सोच के साथ,
निरन्तर मंजिल पर कदम बढ़ाओ।।
तमस की गहरी काली छाया भी,
एक प्रकाश पुंज से हट जायेगी।
मन में अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो,
माया,लालच भी कदम नहीं डिगा पायेगी।।
अपने आपको ज्ञान से प्रकाशित कर,
हृदय की कालिमा को मिटाओ।
पाप और पुण्य के कर्मो का अंतर,
पहचानने का हुनर स्वयं में लाओ।।
अज्ञानता वश जो पाप हुए हो,
शुद्ध मन से उनका प्राश्चित कर जाओ।
उर का अंधकार एक बार मिट जाने पर,
पूरा जीवन बस आनंद ही पाओ।।
किरन झा (मिश्री)
ग्वालियर मध्य प्रदेश
-किरन झा मिश्री