“तू जिंदा है तो जिंदगी की जीत में यकीन कर,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर, तू ज़िंदा है...
ये गम के और चार दिन, सितम के और चार दिन,
ये दिन भी जायेंगे ग़ुज़ार, ग़ुज़ार गये हज़ार दिन।
कभी तो होगी इस चमन पे भी बहार की नज़र,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर, तू ज़िंदा है...”
💪🏻🕺