नव वर्ष का त्यौहार । 2024 मुबारक हो।
लो आ गया नव वर्ष का त्यौहार लेकर नव नव खुशियां।
चलो मनाएं खुशियां हम सब जलाकर पटाखे और फुलझड़ियां।
लाल गुलाबी सफेद पीले और नीले रंग के
गुलाबों के गुलदस्ते लेकर हम करें स्वागत शुभ
मंगलमय दिवस पर आज ।
लो प्रतीक्षा की घड़ी खत्म हुई और खत्म हुआ
अब बेसब्री भरे इंतजार।
घर परिवार एवं सखि सहेलियों बंधु बांधवों
के संग बोलें मधुरि वाणी।
रल मिल सबके संग बोलो पावन पर्व नव वर्ष हो
जीवन का हर्षोल्लास खास म खास।
ना रहे मन में मलिनता और बैर भाव एवं
राग द्वेष वैमनस्यता नव वर्ष दिवस पर आज।
झुका रहे तव चरणों में शीश हे मां भारती।
देना शुभ शुभ नव बख़्शिश सबको हे मां सरस्वती।
मांगे अकिंचन दास यही अरदास कि सबके
लिए विमल विवेक मृदु वाणी ।
मानवता के धर्म को निभाते हुए करुणा और दया
की भावनाओं का नवजागरण हो।
पावन पर्व त्यौहार 2024 भरा हुआ हो
गुलाब बेली चमेली चंपा रजनी गंधा के सुवास से।
फले फूले नव नव कलियों सम हम सब होकर
मन मत्त मगन मयंक उमंग प्रमुदित प्रस्फुटित
प्रसून की नव आस हास से।
नव वर्ष पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां सबको।
गाओ बधाईयां ले लो लख लख खुशियां दा पिटारा।
हंसता खेलता रहे घर परिवार समाज देश विदेश
जग सारा।
जय जय मां भारती जय जय मां सरस्वती।
कोटि-कोटि प्रणाम।
-Anita Sinha