लोग कहते हैं बेचारा
जरा पुछो तो क्यू हारा?
जब प्यार नहीं मिला तो
दिल का कत्ल कर
नाम व बना डाला
ये झूमता आवारा
कैसे जीता चला जरा?
बेख़ौफ़ निगाह मेरी
झाँक के देखो ताज बना रहा
पर तेरे आगे कुछ भी नहीं
सब खाख बराबर
मैं खो जाऊंगा
मिल के मुझसे बात करा कर
पर तेरे आगे कुछ भी नहीं
सब खाख बराबर
मैं खो जाऊंगा
मिल के मुझसे बात करा कर
🥵 🙏🏻