कवि नर्मद - जन्म जयंती 24 अगस्त
नर्मदाशंकर लाभशंकर दवे गुजराती के कवि थे। वे नर्मद के नाम से प्रसिद्ध हैं। उन्होने ही 1880 के दशक में सबसे पहले हिन्दी को भारत की राष्ट्रभाषा बनाने का विचार रखा था। गुजराती साहित्य के आधुनिक युग का समारंभ कवि नर्मदाशंकर 'नर्मद' से होता है।