#मेरे अल्फाज
किसी ने ये जानने की कोशिस नहीं की,
में क्या सोचती हूँ,
मेरे मन में क्या है,
में किस बात से परेसान रहती हु,
मेरे दिल में क्या है,
कुछ भी नहीं...
सब अपने अपने नजरिये से सलाह दे रहे है।
पर कोई मेरा नजरिया मेरी बाते समझना चाहता ही नहीं है।
-Miss Chhotti