#vivekanandakendra #RSS
विवेकानंद शीला स्मारक के संस्थापक एकनाथ रानाडे -
पुण्यतिथि 22 अगस्त 1980
स्वामी विवेकानंद शीला स्मारक (विवेकानंद रॉक मेमोरियल-कन्याकुमारी ) एवं विवेकानंद केंद्र के संस्थापक एकनाथजी रानडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित कार्यकर्ता थे।
1963 में स्वामी विवेकानन्द की जन्म शताब्दी मनायी गयी। इसी समय कन्याकुमारी में जिस शिला पर बैठकर स्वामी जी ने ध्यान किया था, वहाँ स्मारक बनाने का निर्णय कर श्री एकनाथ जी को यह कार्य सौंपा गया।
इसके स्मारक के लिए बहुत धन चाहिए था। विवेकानन्द युवाओं के आदर्श हैं, इस आधार पर एकनाथ जी ने जो योजना बनायी, उससे देश भर के विद्यालयों, छात्रों, राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों और धनपतियों ने इसके लिए पैसा दिया। इस प्रकार सबके सहयोग से बने स्मारक का उद्घाटन 1970 में उन्होंने राष्ट्रपति श्री वराहगिरि वेंकटगिरि से कराया।