हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
हरियाली तीज
-------------------
हरियाली तीज आ गई
सुहागन के मन को भा गई
सावन की छटा निराली है
प्रियतम को भी भा गई ।
रखती है सुहागन उपवास
पिया रहे हमेशा उसके पास
उसकी उम्र की माँगती दुआ
सोलह सिंगार करती खास।
झूलों पर इठलाती हैं
सावन के गीत गाती हैं
पिया बसे रहे मन में
यह कहकर मुस्कुराती है।
आभा दवे
मुंबई