“अगर ज़रा थके हो तो सुनो
खुशी में आप थोड़ा ग़म भरो
लगाओ घूँट तुम भी प्यार से
मेरी तरह पियो और जियो
लगाओ घूँट तुम भी प्यार से
मेरी तरह पियो और जियो
तुम पियो तो गंगाजल है ये
हम अगर पिएँ तो है शराब
पानी जैसा है हमारा ख़ून
और तुम्हारा ख़ून है गुलाब पानी
जैसा है हमारा ख़ून और …..
तुम्हारा ख़ून है गुलाब पानी ॥”
❤️ 🥵