कहते हैँ अगर किसी को आज़माना हो, तो रोते हुए सो, अगर वो तुम्हे उस वक़्त चुप करा कर गले लगाए, तो समझो वो तुम्हे खो कर कभी रह नहीं सकेगा!और अगर तुम्हे रोता हुआ छोड़ दे, तो समझ लो के तुम्हारे होने और ना होने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता,वो तुम्हे खो कर भी खुश हैँ!SARWAT FATMI