वीडियो।
साइड टेबल पर रखता है बुजुर्ग पानी की बोतल।
दिवाल पहले से ही सीलन भरे हुए थे
यह देखा था बुजुर्ग व्यक्ति ने ।
जब आया था इस घर में तो ऊपरी मंजिल पर ढेर सारे पौधे मिट्टी डालकर लगाई गई थी।
ऐसा बहुत दिनों तक चलता रहा था।
सारे घरों में सीलन आ गई थी।
सबसे ज्यादा सीलन दोनों कोने के कमरे में थे। उसके बाद धीरे-धीरे यह सीलन हर कमरे बरामदे एवं बाथरूम में भी हो गया था।
सभी समझते थे कि बरसात का पानी दीवारों में जज्ब हो रहा है,
लेकिन यह बात सच नहीं है। यह सीलन तो
ऊपरी मंजिल वाले ने
छत पर लगाई थी।
जिसके प्रभाव से बुजुर्ग व्यक्ति को गले की शिकायत हो गई तथा खांसी भी होने लगी।
यह लगभग साल दर साल चलता रहा था।
जब बच्चों को बुखार बराबर होने लगा तो
मकान मालिक ने आकर देखा तथा हर जगह का
जायजा लिया। उन्हें तो समझ में आ गया था कि किसलिए ऐसा हो रहा है।तो जल्दी से उपरी मंजिल वाले ने छत पर पौधे लगाने की व्यवस्था हटा दिया। परन्तु फिर भी जल का सीलन होता रहा।लगभग दो बार उसे ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन सक्षम नहीं हो सके थे।
अब एक दिन मकान मालिक आकर बुजुर्ग के साईड टेबल पर रखी बोतल जिसमें पानी रखते हैं, उसकी वीडियो बनाई। कहा कि पानी यहां क्यों रखते हैं।
उनका पति आकर
विजिट कर गया। लगता है वीडियो लेने आया था। पानी की बोतल का। अब चूंकि ठंड का मौसम चल रहा था तो एक बोतल पानी और थर्मस रखा था।
यदि इन चीजों की वीडियो बनती है तो वो
खारिज किया जाता है
क्योंकि यह तो साफ नजर आता है कि कुछ न कुछ तो विरुद्ध रिपोर्ट बनाने के लिए आधार चाहिए।
अब बात करते हैं इसी इलाके में एक मकान की जिसमें उसी तरह का सीलन था तो किसी ने पूछा कि इस तरह का सीलन भरा हुआ दीवार क्यों है। तो वो बोली ऐसा हो जाता है चूना की वजह से जो कि एक समय बाद झरता है।
तो वीडियो खारिज हो जाएगी।
काल्पनिक।
-Anita Sinha