#माँ ♥️🌹😭
न प्रेम चाहती हूँ न घृणा ,
न ईर्ष्या चाहती हूँ न अहंकार ,
न लोभ चाहती हूँ न मोह ,
न मान चाहती हूँ न अपमान ,
न धन चाहती हूँ न ऐश्वर्य,
न पद चाहती हूँ न प्रतिष्ठा,
न दुःख चाहती हूँ न सुख ,
माँ !♥️ बस मैं इतना चाहती हूँ कि बस तेरी चाहत ही
मुझमे प्रवाहित हो बाकी कुछ न हो 🙏♥️🌹