पाक मरियम सा आँचल समंदर
जिसमे मौजूद है तेरा सगर
मन की आँखों से देखो उसे तो
पास तेरे है तेरा वो ईशवर
खुदको ढूँढो ज़रा
दिल उदासी से क्यों है भरा
आंसू कभी छलके नहीं
मोती बिखर जायेंगे ओ साथिया
आंसू कभी छलके नहीं
मोती बिखर जायेंगे ओ साथिया
तुझमे हर पल है वो
फैसला कब कहा फिर हुआ
तुझमे हर पल है वो
फैसला कब कहा फिर हुआ.
आंसू कभी छलके नहीं
मोती बिखर जायेंगे ओ साथिया
🙏🏻