Quotes by Kaju in Bitesapp read free

Kaju

Kaju Matrubharti Verified

@kajalsahu231963
(1.7k)

🙏"नंदलाल कृष्ण मुरारी"🙏

नंदलाल कृष्ण मुरारी,
दुःख हरलो मेरी तुम सारी__ll
कन्हैया तुम ही परोपकारी,
तुम प्रेम हो मेरे गिरधारी__ll

दुखियों के दुःख हरने वाले,
सुखप्रेम बरसाने वाले__l
सबकी पीड़ा सहने वाले,
प्रेम से घावों को भरने वाले__ll

देवकी कोख से जन्मे ओ प्यारे
यशौदा मां के राजदुलारे__ll
नंदलाल कृष्ण मुरारी,
दुःख हरलो मेरी तुम सारी__l
कन्हैया तुम ही परोपकारी,
तुम प्रेम हो मेरे गिरधारी__ll

माखनवस्त्र चुराने वाले,
नित्य गोपीको सताने वाले__l
फिरभी उनके मनको भाने वाले,
राधेमाखन के दीवाने__l

नंदलाल कृष्ण मुरारी,
दुःख हरलो मेरी तुम सारी__ll
कन्हैया तुम ही परोपकारी,
तुम प्रेम हो मेरे गिरधारी__ll

💜Kaju 💜

Read More

"सुपर लेखक अवॉर्ड-10💜🤘BTS Family forever's 🤘💜", को मातृभारती पर पढ़ें :,

https://www.matrubharti.com

मैं खुद ही मेरे दिल दी आवाज हु__
मै जुबान तेरे प्यार की काज हु__
तेरे बिना खुद मैं अधूरी हु__
मैं खुद ही तेरे साथ में पूरी हु__

💜Kaju 💜
sk6472862

Read More

"पहली नज़र में"




पहली नज़र में ऐसा,
जादू क्या किया__
दिल मेरा तूने ही,
बेकाबू कर दिया__ll2ll
सबनम की रातों मे,
अपनी मीठी बातों से__
दिल मेरा तूने,
अपने काबू कर लिया__
पहली नज़र में,
ऐसा जादू क्या किया__
दिल मेरा तूने ही,
बेकाबू कर दिया__

जब भी मैं तुमसे मिलु,
वक्त थम जाए यही सोचू ___
कोयल सी चहको तुम,
मैं तुमको सुनता रहू__
गुलशन के बागों में,
पेड़ों के छाव में__
मन बावरा चाहे मेरा ,
यू ही तुमको सुनता रहू__

पहली नज़र में ऐसा,
जादू क्या किया__
दिल मेरा तूने ही,
बेकाबू कर दिया__
चांदनी सी रातों में,
भरके अपनी बाहों में__
दिल मेरा तूने,
अपने काबू कर लिया__
दिल मेरा तूने अपने काबू,,,,,,ll2ll

Read More

"💜🇮🇳BTS in india🇮🇳💜", को मातृभारती पर पढ़ें :,

https://www.matrubharti.com

वातावरण में भर गया जहर,
रो रही प्रकृति घूट घुटकर।
सुन ले पुकार तू उसकी,
पेड़ कट रहे नदियां सुख गई।
आओ मित्रों बचाए प्रकृति को,
बची हैं अब सिर्फ आखिरी घड़ी।

- Kaju

Read More

my frst
complit novel🤩
- Kaju
"🤟थ्री बेस्ट फॉरेवर💜🤞" का पहला चेप्टर मेरी प्रोफाइल पर जाकर जरूर पढ़ें :,