जो तुम होती तो सारी खुशियां दोगुनी हो जाती
हर रंगों के बीच एक फीका सा रंग तेरी याद बन हर बार जेहन में आ जाता है
खुश दिखने की हजार कोशिशों के बीच भी आंखे भीतर की उदासी को बेपर्दा कर जाती है.....
बस ये सोच कर की तुम सब महसूस कर सकती हो ...तुम भी इस खुशी में खुश होंगी🤗 दिल को तसल्ली दे दिया करती हूं ...इतने हंसते चेहरो के बीच बस तेरे सुकून भरे चेहरे का न दिखना हर गम को नासूर बना जाता है और हर खुशी थोड़ी फीकी पड़ जाती है 🙂 पर तुम हो और रहोगी...मेरी दुनियां का सबसे खास हिस्सा बन कर ...सदा❤️
......ArUu✍🏻
-ArUu